हँसिया से ससुर के सिर पर मारकर घायल कर देने के आरोप में अभियुक्ता गिरफ्तार
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में म0उ0नि0 राजकुमारी शुक्ला मय टीम द्वारा हँसिया से ससुर के सिर पर मारकर घायल कर देने के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 241/2023 धारा 323/506/308 भादवि से सम्बंधित अभियुक्ता फुलझरी पत्नी रमेश निवासिनी रामपुर पो0 रामपुर तारामण्डल थाना रामढ़ताल गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्ता ने पूछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 07.05.2023 को मेरा अपने पति से कहा सुनी हो रही थी कि इतने में हमारे ससुर बीच में आ गये । हमने उन्हे हटाने की कोशिश की लेकिन वो नही हटे तो गुस्से में आकर उन्हे हँसिये से उनके सिर पर मार दिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 शशि भूषण राय थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर
2. म0उ0नि0 राजकुमारी शुक्ला थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
3. का0 प्रांकुल थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
4. म0का0 निशा मौर्या थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर