नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने व दुष्कर्म का अपराध कारित करने के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के कुशल निर्देशन में मनोज कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 दुर्गेश कुमार शुक्ला व थाना शाहपुर टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 569/21 धारा 363,504 भादवी व बढ़ोत्तरी धारा 376, भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बंधित वांछित अभियुक्त दस्तगीर शेख पुत्र मैनुद्दीन बडूरे निवासी ग्राम हलसी तुगांव थाना औराद शाहजनी जनपद लातूर महाराष्ट्र को हलसी तुगांव महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया । माननीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ट प्राप्त कर अभियुक्त को गोरखपुर लाया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी पुत्री जिसकी उम्र 11 बर्ष है । दिनांक 24.12.2021 को दोपहर से घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गयी थी काफी खोज बिन करने के बाद पता चला है कि किसी लड़के से बात करती थी जिसका नाम सेख है । सेख द्वारा फोन करके बताया गया कि मैं हैदराबाद मे रहता हूं और आपकी बेटी मेरे पास ही आ रही है और वापस नही जाएगी और फिर गालिया देने लगा । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 569/2021 धारा 363,504 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 दुर्गेश कुमार शुक्ला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
2. का0 अजय कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर