Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

महराजगंज टू ठूठीबारी सड़क किनारे लगने लगे सीमांकन पीलर, लोगों की धड़कने हुई तेज मकान-दुकान के टूटने की आशंका से मचा हड़कंप

Top Post Ad

 महराजगंज टू ठूठीबारी सड़क किनारे लगने लगे सीमांकन पीलर, लोगों की धड़कने हुई तेज मकान-दुकान के टूटने की आशंका से मचा हड़कंप


हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


नौतनवां महराजगंज जनपद में जैसे ही नगर निकाय का चुनाव सम्पन्न हुआ वैसे ही बहुप्रतीक्षित महराजगंज टू ठूठीबारी बाया निचलौल फोरलेन सड़क निर्माण का बिगुल बज गया है। संबंधित विभाग ने प्रक्रिया के तहत सड़क किनारे सीमांकन पीलर लगाना शुरू कर दिया है जिसकी जद मे आने वाले दुकानदार व मकान मालिकों के दिलों की धड़कने अब तेज होती दिख रही है।

बताते चलें कि विगत 13 मार्च को केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने इस सड़क के बावत कुल 809.25 करोड़ की बजट से करीब 40.390 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है। इस सड़क निर्माण से एक तरफ गोरखपुर से नेपाल जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी वहीं दूसरी तरफ नेपाल को निर्यात करने वाले व्यापारियों को भी काफी सहूलियते मिलेंगी। जबकि सड़क किनारे व्यवसाइयों व मकान मालिकों के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है।महराजगंज से ठूठीबारी बाया निचलौल कुल 40.390 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है। जिसमे करीब 809.25 करोड़ की बजट का प्रावधान किया गया है। जिसको लेकर विभाग पूरी तरह से गंभीर होता दिख रहा है। निकाय चुनाव के कारण सड़क निर्माण की प्रक्रिया ठप हो गई थी पर जैसे ही निकाय चुनाव सम्पन्न हुआ विभाग ने प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए कैपिटल थ्री ए के तहत सड़क का सर्वे ए करा पीलर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। सड़क के चौड़ीकरण मे जहा तक पीलर लगाया जा रहा है उसमे आंशिक तौर पर कुछ दुकान व मकान भी जद मे आ रहे है। जिससे लोगों में हड़कंप सा मचा हुआ है।


32 मीटर चौड़ा होगा महराजगंज ठूठीबारी फोरलेन सड़क मार्ग


सूत्रों की माने तो महराजगंज ठूठीबारी बाया निचलौल फोरलेन सड़क मार्ग कुल 32 मीटर चौड़ा होना है। जिसमे मध्य सड़क से दोनों तरफ 16-16 मीटर चौड़ा किया जाना है। फोरलेन सड़क निर्माण मे 12-12 मीटर सड़क आबादी क्षेत्र मे जबकि आबादी के बाहर 10-10 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। जबकि सड़क निर्माण के बाद नाली, सर्विस रोड आदि बनाया , जाएगा।


ठूठीबारी कस्बा सबसे अधिक होगा प्रभावित


अभी सड़क चौड़ीकरण की मार से ठूठीबारी कस्बा उबर भी नहीं पाया है कि एक बार फिर उन्हे ध्वस्तिकरण व अतिक्रमण हटाने का डर सताने लगा है। बताते चले कि ठूठीबारी कस्बा के आबादी व घनें क्षेत्र में सड़क की जमीन पर अब भी अतिक्रमण होने की चर्चा है वही संबंधित दुकानदार व मकान मालिकों ने बताया कि जितना सरकारी या पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन थी उसे प्रशासन ने विगत के अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम मे ले लिया अब विभाग का जमीन नहीं है बल्कि हमारी जमीने है।


आबादी क्षेत्र बनेगी सर्विस रोड महराजगंज ठूठीबारी बाया निचलौल फोरलेन सड़क निर्माण के क्रम मे आबादी वाले क्षेत्र महराजगंज,ठूठीबारी व निचलौल कस्बा में 5.5- 5.5 मीटर चौड़ी सर्विस रोड भी बनाने का प्रस्ताव है जिससे से की आवागमन करने वाले लोगों सहित साधन सवारियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इस बावत एक्सईएन एनएच प्रभात कुमार चौधरी ने बताया कि महराजगंज-ठूठीबारी बाया निचलौल सड़क के फोरलेन बनाने की कार्यवाही मे सर्वे कर सड़क की जमीन तक पीलर लगाने का कार्य प्रगति पर है। जिसके बाद थ्री डी की कार्यवाही मे गजट किया जाएगा। गजट के बाद अवॉर्ड होगा उसके बाद यदि किसी की निजी जमीन पड़ रही है तो निर्धारित दर पर मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies