आज दिनाँक 10-05-2023 को श्रीमान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पालीवाल हॉल थाना क्षेत्र उत्तर में दिनाँक 13-05-2023 को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत जनपद के समस्त पार्टी प्रत्याशियों एवं सहयोगियों संग एक गोष्ठी का आयोजन कर जन-संवाद स्थापित किया गया ।
हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा बताया गया कि माननीय चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मतगणना के दिन पाँचो मतगणना केन्द्रों पर पुलिस एवं प्रशासन के 4 हजार कर्मियों की ड्यूटियाँ लगायी गई है । समस्त जनपद को जोन एवं सेक्टर में बाँटकर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, साथ ही चप्पे-चप्पे पर विशेषज्ञों की टीम द्वारा सीसीटीवी एवं ड्रौन कैमरों द्वारा विशेष निगरानी की जायेगी । जनपद में लागू धारा 144 के मद्देनजर किसी भी स्थान पर पाँच या उससे अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं हो सकेगें । मतगणना केन्द्र के 05 किमी के दायरे में केवल अधिकृत सदस्य/व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेगें । गोष्ठी में सभी प्रत्याशियों को अवगत कराया गया कि विजयी प्रत्याशियों की सुरक्षा हेतु स्थानीय पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि वह विजयी प्रत्याशी को घर तक सकुशल छोडेगें, किसी भी प्रकार का जुलूस एवं मार्च प्रतिबन्धित है । इस प्रकार सभी सदस्यों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान कराने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया ।
तत्पश्चात महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद में एक्सपर्ट की टीम द्वारा 24*7 सभी सोशल मीड़िया प्लेटफॉर्म(ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, कू, व्हाट्सएप आदि) पर अफवाह फैलाने वाले एवं असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जा रही है । साथ ही सी-प्लान एवं डिजिटल वालंटियर के माध्यम से जनपद की प्रत्येक गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । किसी के बहकावे में कतई ना आयें जनप पुलिस एवं प्रशासन शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, एवं पारदर्शी मतगणना कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है ।