गोरखपुर : सोते हुए व्यक्ति को जगाया, कुछ दूर ले गए और फिर बदमाशों ने मार दी गोली.......
इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत
- हमलावर साथ में लाये थे हथौड़ा व लाल मिर्च पावडर
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर गोला बाजार (गोरखपुर),। गोला थाना क्षेत्र मन्नीपुर गांव मे बीती रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने 62 वर्षीय नित्य प्रकाश राय पुत्र स्वo सुरेश राय को बिस्तर से जगा कर पचास कदम दूर ले जाकर हत्या करने की नीयत से गोली मार दिया। गोली नित्यप्रकाश के कूल्हे पर लगी । अगल बगल के लोग दौड़ पड़े लेकिन हमलावर बाइक लेकर फरार हो गए। एम्बुलेंस द्वारा सी एच सी गोला पर परिजन लाये। खून का रिसाव काफी हो रहा था। डॉक्टर ने उपचार देकर तत्काल मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। फिलहाल घटना के कारण का पता नही चल पा रहा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पी एम भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मन्नीपुर निवासी नित्यप्रकाश राय मंगलवार की शाम को खाना खा कर अपने दरवाजे पर सोए थे। रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति आये और उन्हें जगा कर बात करते हुए पचास कदम दूर ले गए। आये हुए व्यक्तियों का रुख देख नित्यप्रकाश वहां से पीछे मुड़ कर भागना चाहे कि हमलावरों ने जान मारने की नीयत से असलहे से गोली चला दिया। गोली नित्यप्रकाश के कूल्हे पर जा लगी और तुरंत वह गिर पड़े। बगल में अपने दरवाजे पर सोये बुजुर्ग कैलास राय ने गोली की आवाज सुनकर दौड़े और शोर मचाये। हमलावर घटना स्थल पर हथौड़ा व लाल मिर्च पावडर छोड़ कर बाइक से भाग निकले। घटना स्थल पर गांव के लोग एकत्र हो गए। खून का रिसाव काफी शुरू हो गया। उपस्थित लोगों ने उनसे बार बार पूछने का प्रयास किया कि गोली मारने वाले कौन थे। उनका जबाब रहा कि अभी बताएंगे। लेकिन अंत तक नाम नही बताए। परिजन एम्बुलेंस से सी एच सी गोला पर लाये मुकामी थाने पर भी घटना की सूचना दिए। सूचना पाकर गोला पुलिस पहुच गयी। डॉक्टर ने स्थित नाजुक देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। एम्बुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज पहुचे। वह भर्ती हो गए। शरीर से काफी खून गिर जाने के कारण सुबह पांच बजे इलाज के दौरान नित्य प्रकाश की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र है एक बाहर रोजगारके लिए गया हुआ है। दूसरा घर पर था।
सूत्रों का कहना है कि गांव में इनका किसी से कोई विवाद नही था। समभाव के व्यक्ति थे। लोगों का तो यह भी कहना है कि यह सभी के थे और किसी के भी नहीं थे। हत्या की नीयत से आये हुये हमलावरों द्वारा सोए हुए व्यक्ति को जगा कर बातचीत करते हुए कुछ दूर ले जाना और वहां से लौटते समय गोली मारना कही न कही कुछ राज छुपा पड़ा है ? घायल व्यक्ति से परिजन हमलावर के बारे में पूछते रहे लेकिन उन्होंने आये हुए लोगो का नाम नही बताया। अब सही साक्ष्य सम्भवतः मृतक के मोबाइल काल डिटेल से कुछ मिले। फिलहाल गोला पुलिस घटना की जांच में जुटी है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावर पुलिस के गिरफ्त में होंगे।