यातायात पुलिस उप निरीक्षक जतन सिंह बरगदवा चौराहे पर एक्शन में नज़र आए
हम भारती न्यूज से जिला गोरखपुर थाना गोरखनाथ रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर गोरखनाथ थाना क्षेत्र के बरगदवा चौराहे पर तैनात T S I जतन सिंह ने अपने हमराही और कांस्टेबल दिविजय पांडेय होमगार्ड राकेश सिंह और राजेन्द्र प्रसाद पीआरडी फूल चन्द्र पाल, राकेश के साथ मिल कर बरगदवा चौराहा पर यातायात नियमों को सही तरीके से पब्लिक को पालन करने के लिऐ जागरूत किया साथ में दो पहिया वाहन पर हेलमेट, चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाने के लिऐ निर्देश दिए और साथ में ट्रेफिक लाइट का पालन करने के लिए बोला।