न्याय के लिए लड़ूँगा तब तक जब तब मिल नहीं जाता - विधायक ई सरवन निषाद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर बिछियाँ कैम्प के पास दंबगो द्वारा बालक विनित निषाद को मार कर नाले में फेंक दिया गया ! मौक़े पर पहुँच कर मृतक परिवार से मिलकर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर जेल भेजने को निर्देशित करते हुए । तत्काल रूप से मुक़दमा लिख चार लोगों की गिरफ़्तारी हुई । पूर्ण रूप न्याय नहीं मिलेगा तो हमारे लोग सड़क पर भी लड़ाई लड़ेंगे । मैं परिवार के साथ खड़ा हूँ और खड़ा रहूँगा ।