हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
शॉर्ट सर्किट से लगी आग सामान जलकर हुआ राख
इटावा जसवन्तनगर।सिसहाट गाँव के रहने वाले हरीश यादव पुत्र स्व0 बलवीर सिंह पालिका वार्ड नंबर 20 पश्चिमी अपनी माँ कालिंद्री देवीऔर वच्चों के साथ किसी शादी समारोह में दावत खाने गए हुए थे उनके जाने के बाद
घर में बिजली की सॉर्ट सर्किट से लगी आग उसके यहां मौजूद कोई नहीं था पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने पर जब तक घर पर पहुँचे तब तक उस आग में टीवी, बेड,बक्सा, अलमारी,फ्रिज कूलरघर गृहस्थी का सामान कपड़े सहित नगदी भी जलकर राख हो गई मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने कड़ी मस्कत से आग पर काबू पाया तब तक अनुमानित डेढ़ लाख रुपयों का नुकसान हो गया था।इस समय चुनाव के माहौल में कई अध्यक्ष और सभासद प्रत्यासी सम्बेदना जताने के लिए मौके पर पहुँचे।