प्रतिरुपण व कूटरचित दस्तावेजों द्वारा छल करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा जनपद में घटित लूट ,चोरी व मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गीडा के कुशल निर्देशन में व0उ0नि0 शिवप्रकाश सिंह मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 405/2022 धारा 419,420,467,468,471,504,506 भा0द0सं0 से संबंधित वांछित अभियुक्त मंजूर अली पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम जैतपुर थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
प्रतिवादी गण द्वारा अवैध तरिके से वादी को मृत्यु घोषित कर अवैध तरिके से जमीन के वसीयतनामा मे नाम अंकित करा लेना तथा जानकारी होने पर वादी द्वारा इसका विरोध करने पर अभियुक्तगणो द्वारा गाली देना व जान माल की धमकी देने के सम्बंध मे वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 405/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादसं0 पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. व0उ0नि0 शिवप्रकाश सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
2. का0 संदीप पटेल थाना गीडा जनपद गोरखपुर
3. का0 प्रमोद कुमार थाना गीडा जनपद गोरखपुर