रंगदारी नें देने पर मनबढ़ युवकों नें ढाबा मालिक को पीटा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल कौड़िया जीरो पॉइंट के पास स्थित आज़ाद हिंद ढाबा के मालिक को मनबढ़ युवकों गोलबंद होकर बुरी तरह पीटा इस दौरान उन लोगों नें सोनें की चेन और 8000 नगदी भी छिन लिया और घमकी देते हुए फरार हो गए.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जंगल कौड़िया टोला लक्ष्मीपुर निवासी यतीन्द्र पाण्डेय जंगल कौड़िया जीरो पॉइंट के पास आज़ाद हिंद ढाबा चलाते हैं. शुक्रवार की रात में लगभग डेढ़ बजे एक दर्जन युवक आये और ढाबा में नाश्ता किये. पैसा मांगने पर आनाकानी करने लगे और उलटे धौस जमाने लगे कि ढाबा चलाना है तो रंगदारी देनी पड़ेगी. रात में तो युवक चले गए.
शनिवार को अपराह्न डेढ़ बजे यही युवक गोलबंद होकर आ गए उस समय यतीद्र पाण्डेय घर से अपने ढाबा पर जा रहे थे . तभी अचानक मनबढ़ युवकों नें यतीद्र पर हमला बोल दिया सरेआम सड़क पर ही यह मनबढ़ युवक यतीद्र पाण्डेय को पीटने लगे. आस -पास के लोग ज़ब दौड़े तो युवक धमकी देते हुए फरार हो गए.
पुलिस को दी गयी तहरीर में यतीद्र नें दो नामजद एवं 10 अज्ञात युवकों पर 8000 रूपये नगद और सोने की चेन भी ले जाने का आरोप लगाया है.पुलिस मामले की जाँच क़र रही है.