Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

बच्चों में भाषा एवं गणित के बुनियादी कौशल को मजबूत बनाना समर कैंप का मुख्य उद्देश्य - समर कैंप का जिला पदाधिकारी ने किया शुभारंभ

 बच्चों में भाषा एवं गणित के बुनियादी कौशल को मजबूत बनाना समर कैंप का मुख्य उद्देश्य -
 समर कैंप का जिला पदाधिकारी ने किया शुभारंभ


 


 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 

 

सारण, छपरा 02 जून : जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर के द्वारा आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय मीरा मुसेहरी, सदर, छपरा में दीप प्रज्ज्वलित कर समर कैम्प- 2023 का विधिवत शुभारंभ किया गया।  इसके पूर्व जिला पदाधिकारी, सारण के आगमन पर  KGBV, गड़खा के बच्चियों द्वारा बैंड दल के साथ स्वागत किया गया।  इस अवसर पर बैलून उड़ाकर समर कैम्प-2023 का आधिकारिकआगाज जिलाधिकारी महोदय के द्वारा किया गया। 

      समर कैम्प -2023 के अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग, बिहार के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आज समर कैंप-2023 का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान वर्ग-06 से 07 के छात्र छात्राओं के लिए 1 जून से 30 जून तक जिले के सभी मध्य विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

इसके कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों में भाषा एवं गणित के बुनियादी कौशल को मजबूत बनाना, बच्चों को पढने के प्रति रुझान बढ़ाना तथा  उच्चतर कक्षाओं में शिक्षण हेतु बच्चों का मार्ग प्रशस्त करना है। कैम्प के आयोजन का समय  सुबह 07  से 09 बजे पूर्वाह्न तक होगा।

जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा   शिक्षा स्वयसेवक तथा शिक्षकों को कार्यक्रम को सफल बनने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। समर कैम्प वर्ग कक्ष का फीता काटकर जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा उद्घाटन किया गया। समर कैम्प- 2023 के अन्तर्गत वर्ग 6-7 के सभी चयनित मध्य विद्यालय के छात्र / छात्राओं को जो विशेष रूप से भाषा और गणित में कमजोर है उन्हें अक्षर का ज्ञान, शब्द का ज्ञान, वाक्य, अनुच्छेद, कहानी, प्राथमिक अंक ज्ञान इत्यादि के बारे जानकारी दी जायेगी।

बताया गया कि समर कैम्प- 2023 में जीविका 1500, नेहरू युवा-20, कौशल युवा योजना- 200, तालीमी मरकज 226 एवं Dite सोनपुर-70 कुल 2016 केन्द्र बनाया गया है।  जिसमें 2016 बॉलंटियर (V.T) शिक्षक कार्य कर रहें है। जिन्हें "कमाल का कैम्प" बुकलेट भी बच्चों के बीच वितरित किया गया है जिससे उनका पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चलेगा।

          जिला पदाधिकारी, सारण के द्वारा बताया गया कि जहाँ-जहाँ समर कैम्प, 2023 का आयोजन हो रहा है उस क्षेत्र के सेवा निवृत जानकार व्यक्तियों को इस कैम्प से जोड़ने का प्रयास किया जायगा। जिससे उनके अनुभव का लाभ छात्र /छात्राओं मिल सके। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा, सारण द्वारा शिक्षा विभाग सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों सहित सभी शिक्षकों एवं अभिभावको का अन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण श्री कौशल किशोर के साथ शिक्षा विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी गण संबंधित कर्मी गण एवं शिक्षक अनुपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies