रामदास निषाद के निधन पर निषाद समाज हुआ शोकाकुल
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर घघसरा विकास खण्ड पाली के ग्राम पंचायत नेवास के रामदास निषाद 81वर्ष का शुक्रवार को स्वाभाविक निधन हो गया। उन्होंने अंतिम सांस पैतृक गांव निवास में लिया जो कुछ दिन पहले से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर निषाद समाज में शोक की लहर दौड़ गई। वह अपने पीछे पत्नी सही छह संतान व भरा पूरा परिवार छोड़ गए। रामदास निषाद के निधन की खबर सुनकर ब्लॉक प्रमुख पाली शशी प्रताप सिंह, चेयरमैन घघसरा प्रभाकर दुबे, प्रधान प्रतिनिधि नेवास अखिलेश त्रिपाठी शहीद तमाम लोगों ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। अंतिम संस्कार राप्ती नदी के तत्पर सिसई घाट किया गया।