24.70 ग्राम नशीला अल्प्राजोलम पाउडर के साथ वांछित वन माफिया/ हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा आपरेशन सुदर्शन (नशा मुक्त गोरखपुर) के अंतर्गत नशिले पदार्थो के क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाये जाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष एम्स के कुशल नेतृत्व में व0उ0नि0 आशुतोष कुमार राय मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 811/2022 धारा-379/411 भादवि व 26 भारतीय वन अधिनियम थाना खोराबार जनपद गोरखपुर से सम्बंधित वांछित वन माफिया/ हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त दयानन्द निषाद उर्फ दयान उर्फ डायना उर्फ देवेन्द्र कुमार पुत्र हरीलाल निवासी ग्राम रजही टोला रमसरिया थाना एम्स जनपद गोरखपुर को 24.70 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 63/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 मदन मोहन मिश्र, थानाध्यक्ष एम्स, जनपद गोरखपुर
2. व0उ0नि0 आशुतोष कुमार राय, थाना एम्स, जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 प्रणव कुमार ओझा, थाना एम्स जनपद गोरखपुर
4. उ0नि0 दीपमजंरी पान्डेय, थाना एम्स जनपद गोरखपुर
5. का0 दीपक यादव, थाना एम्स जनपद गोरखपुर
6. का0 बलबीर सिंह, थाना एम्स जनपद गोरखपुर
7. का0 नन्दन शर्मा, थाना एम्स जनपद गोरखपुर
8. का0 अनुराग यादव, थाना एम्स जनपद गोरखपुर
9. का0 विकास यादव, थाना एम्स जनपद गोरखपुर
10. का0 राहुल दूबे, थाना एम्स जनपद गोरखपुर