चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कोतवाली गोरखपुर के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक अंजुल चतुर्वेदी थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में उ0नि0 अभय पाण्डेय मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 271/23 धारा 379 भादवि से संबंधित अभियुक्त सौरभ पाण्डेय पुत्र नीलमणि पाण्डेय निवासी ग्राम बड़का बलउख पो0 खेसरहा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर को चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 09.08.2023 को वादी द्वारा तहरीरी सूचना अंकित कराया गया कि वादी की मोटर साइकिल Super Spelender को अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर के बाहर से चोरी कर लिया गया । उक्त तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 271/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी में शामिल टीम-
1. उ0नि0 अभय पाण्डेय थाना कोतवाली गोरखपर
2. का0 मनोज कुमार थाना कोतवाली गोरखपुर
3. का0 सुरेश यादव थाना कोतवाली गोरखपुर