मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने व व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा थाना कैण्ट के नेतृत्व में उ0नि0 अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 601/2023 धारा 308/504/506 भा0द0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्त रवि पासवान पुत्र स्व0 रमेश पासवान निवासी बैतालपुर जमुना थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि वादी के लडका दिनांक 12.08.2023 को रात्रि में आरुषि हास्पिटल में अपने भाई को दिखने के लिए गया था । हास्पिटल के बाहर गाड़ी खडी करने की बात को लेकर आरोपीगण रघुनाथ पाल, रवि पासवान,अजय पासवान, रीता देवी द्वारा वादी के लड़के को लोहे के कड़े व पत्थर से प्राणघातक हमला किया गया जिसके सम्बन्ध में तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. उ0नि0 अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. का0 दिलीप कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. का0 उमाशंकर गिरी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर