विद्यालयों में मिलने वाले मध्यान भोजन और सिनेमा हॉल की फ़ूड विभाग ने की जांच
खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला के लिए भेजा गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर :- आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा जिलाधिकारी के आदेश पर सहायक खाद्य आयुक्त कुमार गुंजन के निर्देश पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने गोरखपुर में विद्यालयों में दिए जा रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच हेतु आज जनपद की कई तहसीलों में विद्यालयों में परोसे जा रहे मिड डे मील का परीक्षण किया गया।अक्षय पात्र फाउंडेशन के किचेन की जांच के उपरांत दाल,चावल और आटा के नमूने भरे गए। खजनी तहसील के उरुवा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से चावल और दाल के नमूने भरे गए।सदर तहसील के पिपरौली में कालानी खुर्द विद्यालय से तैयार भोजन का नमूना भरा गया।रानी जगदीशपुर विद्यालय चौरी चौरा से चावल और आटा का नमूना भरा गया। संबंधित विद्यालयों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कुल 300 विद्यार्थियों को सही खानपान की आदतों के बारे में जागरूक किया गया।इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा शहर में सिनेमा हालों में बिकने वाली खाद्य सामग्रियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमाशंकर सिंह, विनोद राय, सूचित प्रसाद ,अंकुर मिश्रा, स्वामीनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।