बिहार में दैनिक जागरण अखबार के पत्रकार की गोली मार कर हत्या
जानकारी के मुताबिक,बिहार के अररिया जिले मे स्थित रानीगंज में पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी गई पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है बताया जा रहा है की बदमाशो ने विमल को पहले तो घर के बाहर बुलाया उसके बाद अंदर जाते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी ये खबर आज सुबह 18/08/2023 की है बताया जा रहा है की इस घटना को करीब 4 लोगो ने मिलकर अंजाम दिया है बदमाशो ने पत्रकार के सीने में गोली मारी जिससे पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई गोली के चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
बता दें आपको चार वर्ष पहले उनके छोटे भाई कुमार शशिभूषण उर्फ गब्बू की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
भाई की हत्या के मामले में फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है। पत्रकार विमल इस मामले में इकलौते गवाह थे। फिलहाल विमल की हत्या को इसी एंगल से देखा जा रहा है।
पटना में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन
अररिया में पत्रकार की हत्या के मामले को लेकर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के सदस्यों ने शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया। यूनियन ने बिहार सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी की मांग की है।
घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। रिश्तेदारों के माध्यम से मिली जानकारी से पता चला कि 2019 में विमल के भाई की भी हत्या कर दी गई थी।
मुकदमा चल रहा था और मृतक की गवाही होनी बाकी थी। परिजन इसे ही हत्या का कारण बता रहे हैं। अररिया पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।