वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना गोला पर दक्षिणी क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारियों के साथ मीटिंग की
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 19.08.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा थाना गोला पर दक्षिणी क्षेत्र के सभी थानों के चौकी प्रभारियों के साथ मीटिंग किया गया । जिसमें विशेष रूप से वाहन चोरी, नकबजनी व छिनैती की घटनाओं के संबंध में चर्चा की गई । विगत 1 वर्ष में हुई सभी घटनाओं की समीक्षा करते हुए आने वाले दिनों में घटना की रोकथाम व पूर्व के अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । साथ ही साथ सभी चौकियों के भवन व उनमें उपयोग आने वाले सभी संसाधनों पर भी चर्चा की गई व नई चौकियों के स्थापना के लिए राजस्व अधिकारियों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर निर्माण व जीर्णोद्धार करने के भी निर्देश दिए गए । मौके पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।