रास्ते में गिरे पर्श को तिवारीपुर पुलिस द्वारा लौटाया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर दिनांक 13/14.08.2023 को थाना तिवारीपुर में नियुक्त उ0नि0 अंजय सिंह चौकी इंचार्ज डोमिनगढ़ को रात्रि गस्त के दौरान रास्ते में गिरा एक पर्श मिला जिसमें करीब 4,000/ रु0 कैश व आधार कार्ड, एटीएम व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। आधार कार्ड में दिये गये नाम पता के आधार बी0पी0ओ0 के माध्यम से सूचना देकर पर्स के स्वामी अश्वनी कुमार राय पुत्र राजकिशोर राय निवासी बी -73/5 आवास विकास कालोनी सुरजकुण्ड थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को थाने पर बुलाकर खोये हुये पर्स को सुपुर्द किया गया गया । अपना पर्स पाकर अश्वनी कुमार राय उपरोक्त द्वारा उ0नि0 अंजय सिंह चौकी इंचार्ज डोमिनगढ़ की भूरी-भुरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।