हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के सुअवसर पर इस वर्ष मेरी माटी,
मेरा देश विषय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 13 से 15 अगस्त के मध्य होना है। इसके अनुपालन में आज 14 अगस्त, 2023 को श्रीमती कमलेश कुच्छल, माननीय जनपद न्यायाधीश सम्भल के निर्देशन में जनपद न्यायालय के मुख्यालय एवं बाह्य न्यायालय संभल व गुन्नौर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती कमलेश कुच्छल, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संभल स्थित चंदौसी, श्री वीर कनैडी लाल, प्रधान न्यायाधीश, संभल स्थित चंदौसी, श्री अशोक कुमार यादव, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश-1, संभल स्थित चंदौसी, श्री निर्भय नारायण राय, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश ।।, संभल स्थित चंदौसी, श्रीमती आरती फौजदार, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, चंदौसी, श्रीमती रागनी, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, संभल स्थित चंदौसी, श्रीमती बबिता पाठक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संभल स्थित चंदौसी, श्री मयंक त्रिपाठी-II, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ सिविल जज (सीनियर डिवीजन), सम्भल व न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण एवं बाह्य न्यायालयों में अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह जानकारी प्रभारी सचिव श्री मयंक त्रिपाठी-II, द्वारा दी गयी।