जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी करने के आरोप में अभियुक्ता गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना शाहपुर के नेतृत्व में उ0नि0 घनश्याम उपाध्याय मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 352/23 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्ता सुमन देवी पत्नी शैलेन्द्र कुमार निवासनी गायत्रीनगर कुड़ाघाट थाना एम्स जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि आवेदक को अभियुक्ता सुमन देवी पत्नी शैलेन्द्र कुमार निवासनी गायत्रीनगर कुड़ाघाट थाना एम्स जनपद गोरखपुर द्वारा जंगल हकीम नं0 02 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर में 4748 वर्ग फीट जमीन रजिस्ट्री करने हेतु 22.10.2019 को विक्रय विलेख तैयार किया गया था । तत्पश्चात तयशुदा कीमत पर बैनामा करने से मना करते हुए पुनः 10 लाख रूपया लेकर पूर्व के विक्रय विलेख को निरस्त कर 06.09.2021 को विक्रय विलेख तैयार किया गया तथा आवेदक से 36 लाख रूपया एकाउंट के माध्यम से तथा 5 लाख रूपया नकद कुल 41 लाख रुपया ले लिया गया तत्पश्चात उक्त तय विक्रय विलेख तैयार की गयी भूमि पर तथ्यो को छुपाते हुए 15 लाख रूपये का लोन तथा उक्त जमीन का कुछ हिस्सा किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया तथा आवेदक को क्रेटा गाड़ी बेचने के नाम पर 8 लाख रूपया पुनः ले लिया गया तथा गाड़ी का कागजात व एन0ओ0सी0 भी नहीं दिया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 352/23 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । इसी प्रकार अभियुक्ता द्वारा एक अन्य व्यक्ति से 2 लाख 30 हजार रूपया जमीन देने के नाम पर धोखाधड़ी से हड़प लिया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 588/23 धारा 406,506 भा0द0वि0 पंजीकृत है । इसी प्रकार एक अन्य व्यक्ति से 1 लाख 60 हजार रूपया जमीन देने के नाम पर हड़प लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 587/23 धारा 406,506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
1. उ0नि0 घनश्याम उपाध्याय थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
2. म0का0 प्रियंका सिंह थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
3. म0का0 प्रीति यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
4. का0 अजय यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
5. का0 आशुतोष यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर