गोली मार कर दो लाख की लूट
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम मुसैला निवासी अच्छे चौहान अपने ननिहाल में सीएसपी स्टेट बैंक चलाता है सोमवार लगभग 3:00 बजे सांय काल घी पोखर गांव होते हुए कनइल जा रहा था उसके बैग में करीब दो लाख रुपए थे । पीछे हेलमेट लगाए बाइक सवार दो युवक ने उसके ऊपर गोली फायर कर दिया गोली अच्छे चौहान के बाएं हाथ में जा लगी। तथा वह तुरंत गिर गया और लुटेरों ने इसका फायदा उठाकर बैग छीन कर वहां से भाग गए। पुलिस को सूचना हुई कि घटना सुनकर एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस छानबीन में जुटी है।