हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट परिसर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर लगाई गई विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई मौन पद यात्रा
कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करते हुए दी गई श्रद्धांजलि
संभल (बहजोई) 14 अगस्त 2023
देश के बंटवारे के दौरान नफरत और हिंसा की वजह से लाखों लोगों ने संघर्ष किया और बलिदान दिया। उन्हीं की याद में आज 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया जा रहा है।
भारतीय इतिहास के काले अध्यायों में से एक अध्याय भारत विभाजन की त्रासदी है, जिसने भारत के दो टुकड़े कर हर भारतीय को गहरा आघात पहुंचाया, जिसने सदियों से कायम सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक एवं सांस्कृतिक एकजुटता को पल भर में खण्डित कर दिया। भारत विभाजन की इस त्रासद स्मृति के बारे में भविष्य के नवजवान पीढ़ियों को बताने और उसके दुष्परिणाम को संज्ञानित करने के लिए शासन द्वारा भारत विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस का आयोजन देश के विभिन्न भागों में किया जा रहा है।
जिस के क्रम में आज जनपद संभल के कलेक्ट्रेट परिसर में विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी लगाई गई जिसका जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अनामिका यादव, जिलाधिकारी मनीष बंसल तथा पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने अवलोकन किया।
आज का यह दिन हमारी एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने के लिए है प्रदर्शनी में विभाजन संबंधित चित्रण बहुत ही सूक्ष्मता के 52 पेज के पोस्टर के माध्यम से विभाजन प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया गया ,
आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक मौन पैदल यात्रा निकाली गई और कलेक्ट्रेट परिसर में 2 मिनट का मौन धारण किया गया ।
जन-जन तक भारत-विभाजन की दुःखद स्मृतियों को पहुंचाने हेतु लगी प्रदर्शनी का जनपद के समस्त अधिकारियों व जन सामान्य ने कलेक्ट्रेट परिसर में अवलोकन भी किया।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय से क्रांतिकारियों से संबंधित पुस्तकों का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरन्नुम रजा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक वेद राम, नगर पालिका बहजोई के अध्यक्ष राजेश शंकर राजू सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सहित जनमानस उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।