सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की फरियाद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर; सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. शनिवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यस किया था. वहीं, आज रविवार को भी सीएम कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले मठ में पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने जनता दरबार लगाया. इस दौरान जनता दरबार में फरियादियों की भारी भीड़ दिखी. सीएम ने सभी की समस्याओं को सुनकार अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए।जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनने के बाद सीएम मोतीराम अड्डा में विशाल वेयरहाउस का उद्घाटन करेंगे. यह वेयरहाउस करीब 1.23 लाख वर्गफुट में बनाया गया है. वेयरहाउस की परियोजना में 30 करोड़ का निवेश हुआ है. इस परियोजना से करीब 1 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा. वेयरहाउस का निर्माण मेसर्स श्री एसोसिएटस के द्वारा करवाया गया है.गौरतलब है कि बीते कल लगभग दोपहर 12 बजे सीएम योगी गोरखपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने करीब 1200 करोड़ की लगात से बनने वाले एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास किया था. इस एथेनॉल प्लांट के क्रियाशील होने के बाद 1 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।