गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व व्यापार से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजघाट राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 0335/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्तगण 1. सुधीर पुत्र स्व0 छेदी निवासी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर 2. माला देवी पुत्री स्व0 छेदी निवासी चकरा अव्वल थाना जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि गैंग लीडर 1.मंजू देवी पत्नी स्व0 छेदी, सदस्य 2.सुधीर पुत्र स्व0 छेदी, 3.माला देवी पुत्री स्व0 छेदी निवासीगण चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर आपस में मिलकर अपने भौतिक एवं बुनियादी लाभ हेतु जनता के व्यक्तियों को डराना धमकाना तथा स्मैक बेचने जैसे जघन्य अपराध कारित करते है जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0335/2023 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 पंजीकृत किया गया है । मुखबीर की सूचना पर उक्त गैंग के सदस्य 1.सुधीर पुत्र स्व0 छेदी 2.माला देवी पुत्री स्व0 छेदी निवासीगण चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
2. उ0नि0 शेरबहादुर यादव चौकी टीपीनगर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
3. उ0नि0 राजवंश सिंह चौकी टीपीनगर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
4. उ0नि0 ज्ञानप्रकाश सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
5. उ0नि0 विनोद कुमार थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
6. हे0का0 हरेन्द्र सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
7. का0 सुजीत कुमार यादव थाना राजघाट जनपद गोऱखपुर
8. म0का0 अंजू सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
9. म0का0 अनिता यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
