शादी का झासा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर व प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 सत्यप्रकाश चौबे * मय हमराह टीम द्वारा मु0अ0सं0 463/23 धारा 376,323,504,506,406,120बी भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त रामचरन चौहान पुत्र श्री जयराम चौहान निवासी मोहनापुर चुन्नीटोला पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर उम्र करीब 26 वर्ष को दिनांक 17.09.2023 को *मोहनापुर पादरी बाजार काली / दुर्गा मन्दिर से समय करीब 02.00 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय रिमांड हेतु भेजा जा रहा है ।
बताते चलें कि वादिनी / पीड़िता पिंकी देवी पत्नी स्व0 रामू चौहान साकिन मोहनापुर चुन्नी टोला जंगल हकीम नं 2 थाना शाहपुर जिला गोरखपुर हाल पता जंगल घूसड़ टोला बड़ी रेतवहिया थाना पिपराईच जिला गोरखपुर करीब उम्र 32 वर्ष अपने ससुराल मे जयराम (ससुर) श्रीमती जोखनी (सास) व रामचरन चौहान (देवर) साथ में रहती है । पति के मृत्यु के बाद से रामचरन चौहान (देवर) जबरन मार पीट कर मेरे बच्चो की हत्या करने की धमकी देकर प्रार्थिनी के साथ शारीरिक सम्बन्ध एवं यौन शोषण करते रहे है । रामचरन चौहान द्वारा किये गये शोषण की जानकारी जयराम चौहान व जोखनी देवी को देने पर वे लोग रामचरन चौहान का ही पक्ष लेते हुए प्रार्थिनी को मारने पीटने तथा उत्पीड़न का कार्य करते रहे तथा अनावश्यक गाली गलौज और घर से बाहर निकालने की धमकी देते हैं जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था । दौराने विवेचना साक्ष्य संकलन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी कर मा0न्यायालय के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम :-
1. प्र0नि0 शशिभूषण राय थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
2. उ0नि0 सत्यप्रकाश चौबे थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
3. का0 प्रीतम कुशवाहा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
4. का0 मो0अरमान थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर