हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई)17 सितंबर 2023
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति के सभापति माननीय डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त जी के अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्युत विभाग से संबंधित 26 बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख बिंदुओं जैसे आबादी के हिसाब से विद्युत आपूर्ति एवं स्वीकृत विद्युत संयोजन के विषय में विशेष चर्चा करते हुए एस ई विद्युत को कैंप लगाते हुए विद्युत संयोजन बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया। उन्होंने 2022-23 में जनपद में कुल कितने ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं। उसके विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिलती है तो उसको समय से ठीक करना सुनिश्चित करें। घरों में मीटर रीडिंग लेने जाने वाले मीटर रीडरों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की गई और संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मीटर रीडर अपना आई कार्ड पहनकर ही घरों में रीडिंग लेने जाएं। एवं बिल विद्युत उपभोक्ता के परिवार को ही दें। जिससे वह बिल के बारे में अवगत हो सके। विभागीय भ्रष्टाचार एवं अन्य प्रकरणों के बिंदुओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि तथ्यात्मक विवरण समिति को प्रेषित किया जाए। विद्युत चोरी से संबंधित बिंदु पर चर्चा करते हुए समिति के अध्यक्ष द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत चोरी रोकने में तकनीकी का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। तथा विद्युत थानों की भी अधिकारियों द्वारा रेंडम चेकिंग की जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत छापेमारी टीम में महिला कर्मियों को भी सदस्य बनाया जाए। उन्होंने छापामारी की कार्यवाहियों की समय से निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
समिति के अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय स्तर पर विद्युत संबंधी प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटरिंग के लिए भी एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत संयोजन को लेकर भी जानकारी प्राप्त की गई एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में अभी विद्युत कनेक्शन नहीं हुए हैं उनकी सूची संबंधित अधिकारी को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
त्रुटि पूर्ण विद्युत बिलों को लेकर भी चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि त्रुटि पूर्ण बिलों की सूची समिति को भी उपलब्ध कराई जाए।
इसके उपरांत रिवैंप योजना को लेकर भी चर्चा की गई एवं वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विद्युत से संबंधित समस्याओं को भी सभागार में रखा।
समिति के सभापति माननीय डॉ जयपाल सिंह व्यस्त जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी जनपद में अच्छा कार्य कर रहे हैं तथा वह अपनी ऊर्जा में और वृद्धि करें। जिससे जनपद में विद्युत के क्षेत्र में अधिक विकास हो सके। तथा जनपद वासियों को विद्युत संबंधित किसी प्रकार की समस्याएं ना उत्पन्न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति रहे। तथा विद्युत के कार्य में सुधार आए। और उन्होंने कहा कि आज की बैठक में जिन बिंदुओं को उठाया गया है उन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक के समापन पर जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में उठाए गए बिंदुओं को संज्ञान में लेते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा एवं विद्युत के विकास क्षेत्र में जनपद अग्रसर रहेगा जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित समिति सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आस्वस्तकरते हुए कहा कि जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत,मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान,माननीय विधान परिषद सदस्य डॉ हरि सिंह ढिल्लों, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा हरेंद्र सिंह रिंकू, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी, पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ,विद्युत विभाग से संबंधित समस्त अधिकारी एवं समस्त जनप्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।