हत्या का प्रयास करने के आरोप में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शाहपुर शशिभूषण राय के नेतृत्व में व0उ0नि0 अशोक कुमार यादव, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 641/23 धारा 307 भादवि0 में वांछित अभियुक्तगण 1.कन्हैया पाण्डेय पुत्र रामनिवास पाण्डेय 2.रघुराई पाण्डेय पुत्र रामनिवास पाण्डेय निवासीगण राप्तीनगर फेज III थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि वादी मुकदमा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 02.09.2023 को रात लगभग 10.30 बजे मेरे भाई श्री मोहन सिंह जो 63 साल के है से किसी बात को लेकर कन्हैया पाण्डेय तथा रघुराई पाण्डेय पुत्रगण रामनिवास पाण्डेय तथा स्वयं राम निवास पाण्डेय ये लोग मिलकर मेरे भाई मोहन सिंह को जान से मारने की नियत से लोहे के राड से सर पर वार करते हुए, मारते पिटते दौड़ा कर घर के सामने तक लेकर आये, मेरे भाई लहुलुआन होकर मौके पर गिर गये थे, कुछ देर बाद जब हम लोगो को जानकारी हुई तो हम लोग अपने भाई को उठाकर शाहपुर थाने ले गये जहां पर मेरे भाई का मेडिकल कराया गया । उपरोक्त तीनों लोग मिलकर प्राणघात हमला किये है । जिसके सम्बन्ध मे थाना शाहपुर पर मु0अ0सं0 641/23 धारा 307 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारी में करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
2.का0 अनूप कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
3.का0 मो0अरमान थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
