हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
09 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक का हुआ आयोजन
सारण, छपरा 02 सितम्बर : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण, छपरा के द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार बुद्ध मार्ग पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा के तत्वावधान में दिनांक 09.09.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना सुनिश्चित है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय से संबंधित सुलहनीय मामलों के निष्पादन पर चर्चा हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष, श्री बिरेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज दिनांक 02.09.2023 को व्यवहार न्यायालय, सारण छपरा के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारीगण, न्यायिक दण्डाधिकारीगण प्रथम श्रेणी, जिला खनन पदाधिकारी एवं खनन से संबंधित विद्वान अधिवक्ता के साथ व्यवहार न्यायालय सारण में लंबित सुलहनीय वादों पर चर्चा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारीगण को को निर्देशित किया गया कि न्यायालय में लंबित सुलहनीय वादों को अंतिम रूप से चिन्हित करते हुए पक्षकारों के साथ प्रीसीटिंग करते हुए सूची सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण को उपलब्ध करायी जाय एवं सुलह के आधार पर मुकदमों में विशेष रुची लेते हुए वादों को निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाय श्री अतुल वीर सिंह, सचिव, जिला (विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा भी उक्त बैठक में उपस्थित रहे।
