13 घंटे में 13 समाजसेवियों को जोड़कर नसरीन बानो ने रचा इतिहास
--- ललितपुर जिला महिला विंग की जिलाध्यक्षा हैं नसरीन बानो।
--- राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियन्त्रण ब्यूरो।
ललितपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिला के महिला विंग की जिलाध्यक्षा की नसरीन बानो ने अपने तेज कार्यशैली व संगठन विस्तार से एक ही दिन में भारतवर्ष में एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
जानकारी के अनुसार संगठन में ललितपुर की नसरीन बानो जिलाध्यक्षा (महिला विंग) ने मात्र 13 घंटे में 13 महिला समाजसेवियों को संगठन से जोड़ने के साथ आम जनमानस की बिजली समस्या जैसे गंभीर मुद्दों को तेजी से उठाकर व उसका निस्तारण कराकर भारत वर्ष में अपनी विशेष पहचान बनाई है। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट, राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुमार सिंह चंचल, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रतीक दीक्षित, जिलाध्यक्ष राहुल देव वर्मा, जिला संरक्षक कपिल देव वर्मा आदि के साथ पूरे संगठन ने जिलाध्यक्षा (महिला विंग) नसरीन बानो के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।