हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज दिनांक 15 सितंबर 2023 को ग्राम पथरिया, गुन्नौर स्थित प्रतीक मिष्ठान भंडार का निरीक्षण
कर चंद्रभान से बर्फी का नमूना प्रयोगशाला में जांच हेतु संग्रहीत किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में अनाजों एवं दालों के उत्पादन में प्रयोग किए जाने वाले पेस्टिसाइड एवं अन्य केमिकलों के स्तर की जांच हेतु विशेष अभियान चला कर डीडी ट्रेडर्स चंदौसी से चने एवं उड़द की दाल का नमूना, मंडी चंदौसी से गेहूं का नमूना एवं मंडी बहजोई से मक्का एवं चावल का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। इन अनाजों के नमूनों को विशेष जांच हेतु मेरठ प्रयोगशाला में जमा किया जा रहा है। प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई निश्चित की जाएगी।