हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 29 सितंबर 2023
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में
2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती को सौहार्दपूर्ण मनाए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने शासनादेश के बारे में समस्त संबंधित अधिकारियों को विस्तार पूर्वक बताया और उन्होंने कहा कि गांधी जयंती समस्त सरकारी संस्थानों में सौहार्दपूर्ण रूप से मनाई जाए।
अपर जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत पखवाड़ा को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा समस्त विद्यालयों में गांधी जी के चित्र या प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। और विद्यालयों में बच्चों के द्वारा रामधुन एवं भाषण प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम भी किया जाए।
समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की अपने-अपने कार्यालय में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत पखवाड़ा का विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, डिप्टी कलेक्टर राजपाल सिंह, जिला अभिहत अधिकारी संजय शर्मा, परियोजना अधिकारी डूडा अंजू सिंह, सहित समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत एवं समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।