Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

छेड़छाड़ की शिकायत लेकर चौकी गई थी दलित महिला.. दरोगा सहित 4 खाकी वर्दीधारियों ने बनाया हवस का शिकार.. चलती कार में गैगरेप? मुकदमा दर्ज.. सस्पेण्ड

Top Post Ad

 छेड़छाड़ की शिकायत लेकर चौकी गई थी दलित महिला.. दरोगा सहित 4  खाकी वर्दीधारियों ने बनाया हवस का शिकार..  चलती कार में गैगरेप? मुकदमा दर्ज.. सस्पेण्ड



उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ा मामला सामने आया है। यहां के जंघई पुलिस चौकी इंचार्ज सहित 4 लाेगाें पर एक दलित महिला ने नशे की हालत में गैंगरेप करने का केस दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि उसके साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया और अश्लील वीडियो भी बनाया गया है।तहरीर में महिला ने आरोप लगाया है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर दुर्गागंज बाजार में दरोगा और 3 अन्य सिपाहियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। आरोपी सस्पेण्ड किये गए हैं।


फोन करने वाले को पकड़ने के बहाने थाने बुलाया.


सरायममरेज थाना क्षेत्र के मधईपुर की रहने वाली दलित महिला ने बताया कि ​​एक सप्ताह पहले उसके मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया था। इसकी शिकायत करने वह जंघई पुलिस चौकी पहुंची थी। चौकी इंचार्ज सुधीर पांडेय ने कार्रवाई किए जाने की बात कहकर मुझे वापस घर भेज दिया था।


फोन करके चौकी बुलाया.


महिला का आरोप है कि 21 सितंबर की शाम चौकी इंचार्ज सुधीर पांडेय ने उसे फोन किया। बताया कि धमकी भरा फोन करने वाला व्यक्ति भदोही का रहने वाला है। सुधीर पांडेय ने मुझे साथ में भदोही चलने को कहा। मैं राजी हो गई। शाम छह बजे मैं चौकी पर पहुंची। यहां से सुधीर पांडेय की कार (UP32JN0573) में बैठकर भदोही के लिए चल दिए।


चलती कार में किया गैंगरेप..


महिला ने बताया कि रास्ते में सुधीर पांडेय ने दुर्गागंज के पास जबरदस्ती कोल्ड ड्रिंक पिलाया। इसके बाद मैं अर्ध बेहोश हो गई। मेरे साथ घंटों बलात्कार किया गया। अश्लील वीडियो भी बनाया गया।


वापसी में हुआ एक्सीडेंट तो लगी चोट..


शराब के नशे में धुत सुधीर पांडेय वापस प्रयागराज आ रहे थे तो ग्राम गौरा थाना दुर्गागंज जिला भदोही के पास कार आम के पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट से मेरे सिर में गम्भीर चोटें भी आईं।

एक्सीडेंट की सूचना पर डायल 112 पहुंची। पुलिस ने सुधीर पांडेय और मुझे जंघई पुलिस चौकी पहुंचाया। घटना को छिपाने के लिए सुधीर पांडेय ने अर्जुन, सभाजीत पुत्र राजपति और सन्तोष पांडेय पुत्र शमभूनाथ से जान से मारने की धमकी दी।

महिला ने बताया, पहले गैंगरेप फिर सिर में लगी चोट और लगातार मिल रही धमकी से मैं सदमे में थी। थोड़ा राहत मिलने पर पुलिस को तहरीर दी है। वहीं मामले में पुलिस का पक्ष जानने के लिए एसीपी हंडिया को फोन किया गया पर उनका फोन नहीं रिसीव हुआ

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies