Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया।

 प्रेस नोट



हम भारती न्यूज़

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह

संभल से खास खबर



संभल (बहजोई)  27सितम्बर 2023आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया।





   जिसमें संयुक्त आयुक्त उद्योग मुरादाबाद योगेश कुमार द्वारा पूर्व में की गयी बैठक के कार्यवृत  पर क्या कार्यवाही की  गयी है उसके विषय में  जिलाधिकारी को अवगत कराया। एवं बताया कि उद्योग बंधु के संबंधित सदस्यों को कार्यवृत प्रेषित किया जा चुका है एवं किसी भी सदस्य द्वारा कोई भी टिप्पणी प्राप्त नहीं हुई है।

    इसके उपरांत  एमओयू की समीक्षा, प्लेज पार्क ,निवेश मित्र पोर्टल ,पीएम विश्वकर्मा योजना पर भी चर्चा की गई एवं जिलाधिकारी ने पीएम  विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के विषय में भी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उद्योग बंधु द्वारा इंडस्ट्रीज को विद्युत विभाग की ओर से विद्युत सरचार्ज में छूट के बिंदु को भी रखा गया जिस पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत  चंदौसी को एसओपी बनाने एवं आगामी बैठक से पूर्व दिखाने के निर्देश दिए। जनपद में प्लेज पार्क की अनुमति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा योगेश कुमार संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं उद्योग विभाग के ही आशीष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

    इसके उपरांत व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें व्यापारियों द्वारा उठाए गए बिन्दु बहजोई में नाले नालियों की तली झाड़ साफ सफाई  पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं एनएचएआई के  सड़क किनारे नाले की सफाई के सर्वे को लेकर भी जानकारी प्राप्त की एवं अधिशासी अधिकारी  नगर पालिका बहजोई को निर्देशित करते हुए कहा कि तीन दिन  के अंदर नाला कहां-कहां पर कटा हुआ है उसकी रिपोर्ट   अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करना सुनिश्चित करें ताकि एनएचएआई  से उन स्थानो को सही कराया जा सके। खनन अधिकारी को भी निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क के किनारे जितने भी बालू या मोरंग की दुकानें हैं तथा सड़क के किनारे अपने सामान को रखते हैं उनकी सूची बनाकर जांच करें की कितनों ने  रजिस्ट्रेशन करा रखा है। चितौरा रोड  के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई को  कार्य योजना बनाने को लेकर निर्देशित किया।  चितौरा रोड पर कूड़ा डाले  जाने के व्यापार बन्धुओं  द्वारा उठाए गए बिंदु को लेकर भी जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई से जानकारी प्राप्त की और कहा कि सड़क किनारे किसी भी दशा में  कूड़ा ना डाला जाए यह सुनिश्चित किया जाए । जनपद के सभी अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे स्थान जहां पर कूड़ा डम्प किया जाता है  वहां पर बायो कल्चर (गुड़ एवं मट्ठा से तैयार) का स्प्रे करना सुनिश्चित करें ।संभल बाईपास से बहजोई अंदर आने वाली सड़क के  पेैचिंग कार्य और रोड पटरी के विषय में  भी जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु के सदस्यों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में सोत नदी का जिक्र किए जाने पर उद्योग बन्धु  एवं व्यापार बंधु के सदस्यों द्वारा खुशी जाहिर की गई एवं जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को बधाई दी एवं सम्मानित किया। 

  इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार प्रभागीय वन अधिकारी अरविंद कुमार, व्यापार कर अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, चैप्टर चेयरमैन आई आई ए कमल कौशल वार्ष्णेय, उद्योग बंधु फूल प्रकाश एवं समस्त उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु के सदस्य उपस्थित रहे।


 जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies