हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 27 सितम्बर 2023*
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें एक्स ई एन लोक निर्माण विभाग सुनील प्रकाश द्वारा बताया गया की 2023 में जनपद में 8 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से चिह्नित स्थानों को ब्लॉक स्पाॅट से बाहर करने के लिए क्या-क्या कार्य किए जाने हैं उसके विषय में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दुर्घटना पीड़ित को सहायता राशि एवं हिट एंड रन के बिंदु पर भी चर्चा की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । एक्स ई एन लोक निर्माण विभाग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जल निगम ग्रामीण के द्वारा उनके कुछ मार्गो को पाइपलाइन बिछाने के लिए काटा गया है जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर संबंधित द्वारा सड़कों को पाइपलाइन बिछाने के बाद शीघ्र सही नहीं किया जाए तो उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सभी स्कूल एवं कॉलेज के स्कूल वाहनों की चेकिंग के बिंदु पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने अनफिट वाहनों पर क्या कार्यवाही की है उसके विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यातायात अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग के द्वारा यह चेक कराया जाए कि सड़क पर ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्राली आदि ना खड़े हों तथा अगर ऐसी स्थिति है तो उनको हटवाया जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए सड़क सुरक्षा की आगामी बैठक में खनन अधिकारी को भी बुलाया जाए तथा जनपद में एक विशेष अभियान चलाते हुए ओवरलोडिंग वाहनों पर रोक लगायी जाए तथा वाहनों पर नंबर प्लेट मानक के रूप लगे यह भी सुनिश्चित किया जाए तथा पुलिस एवं परिवहन विभाग यह सुनिश्चित करें कि धान और गन्ना की ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कुलदीप आदिम, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग सुनील प्रकाश ,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी , जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह , यातायात पुलिस उप अधीक्षक पंकज लावानिया, यातायात निरीक्षक अनुज मलिक एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल