Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

शिक्षको-कर्मचारियों की पुरानी पेंशन हो बहाल :देवेंद्र प्रताप सिंह

 शिक्षको-कर्मचारियों की पुरानी पेंशन हो बहाल :देवेंद्र प्रताप सिंह



शिक्षको को सम्मानित करता रहेगा विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन:तारकेश्वर शाही


हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


सदर,गोरखपुर डायट गोरखपुर के राधाकृष्णन सभागार में विशिष्ट बी.टी.सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ.प्र., गोरखपुर मंडल द्वारा सप्तम् मंडलीय शिक्षक सम्मान समारोह व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल के 36 उत्कृष्ट शिक्षकों तथा 1 शिक्षामित्र, 1 अनुदेशक व 1 स्पेशल एजूकेटर सहित विशिष्ट शिक्षक संवर्ग से उच्च प्रशासनिक पदों पर चयनित अधिकारियों को मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य व संगठन के मुख्य संरक्षक मा0देवेंद्र प्रताप सिंह ने सम्मानित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि देश में लोक कल्याणकारी राज्य की संकल्पना की गयी है । सरकारों को निरंतर लोक कल्याण के लिए कार्य करते रहना चाहिए । पुरानी पेंशन योजना भी लोक कल्याण के तहत ही आता है, लेकिन विडम्बना है कि पुरानी पेंशन से आच्छादित नौकरशाह नई पेंशन स्कीम की खूबियां बता रहे हैं । सरकार तो एक मां जैसी होती है कर्मचारी उसके बच्चे होते हैं । उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों में बंटे शिक्षकों और कर्मचारियों को एकजुट होना होगा । शिक्षक को कम्प्यूटर आपरेटर और मशीन न बनाया जाए, उन्हें मूल रुप से शिक्षक ही रहने दिया जाए। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अयोध्या एवं देवी पाटन मंडल रामसागर पति त्रिपाठी ने कहा कि कतिपय शिक्षको को छोड़कर ज्यादातर शिक्षक विद्यालयों में अच्छा कार्य कर रहे हैं । शिक्षकों को केवल दंड ही नहीं उनके अच्छे कार्यो के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाना चाहिए ।विशिष्ट बीटीसी संगठन के इस अनूठे पहल की मैं सराहना करता हूं । डायट प्राचार्य अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि किसी शिक्षक संगठन द्वारा उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करना शैक्षिक उन्नयन में सहगामी होगा । नगर शिक्षा अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे शिक्षक अपने उत्कृष्ट शिक्षण कार्यों द्वारा बच्चों को निपुण कर मिशन निपुण भारत योजना को साकार करने में अपना योगदान दे रहे हैं।

संगठन के प्रदेश महामंत्री सुभाष कन्नौजिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत सिंह व संजय शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार चौधरी, त्रिपुरारी दूबे वह संजयराज सिंह, प्रदेश संयुक्त मंत्री डा. दुर्गेश प्रताप सिंह व विक्रांत कुमार, विज्ञान सिंह, किरनलता मिश्रा ने भी संबोधित किया तथा संचालन मंडल उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने किया ।

इस अवसर पर गोरखपुर मंडल के देवरिया जनपद से 5, गोरखपुर से 20, महराजगंज से 5, कुशीनगर से 5 उत्कृष्ट शिक्षको सहित 1, शिक्षामित्र, 1 अनुदेशक  व 1 स्पेशल एजूकेटर को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र,डायरी व कलम देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक से प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में पदस्थापित बाल विकास परियोजना अधिकारी बस्ती कृष्णेन्द्र यादव, विधानसभा सचिवालय में श्रम विभाग के समीक्षा अधिकारी कृष्ण मोहन यादव, खंड शिक्षाधिकारी देसही देवरिया पंकज कुमार सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी गोला अरविंद कुमार को कार्यक्रम संयोजक प्रदेश मंत्री तारकेश्वर शाही ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, डायरी व कलम प्रदान कर सम्मानित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानितजनों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

अध्यक्षीय उद्बोधन में मंडल अध्यक्ष उपेन्द्र उपाध्याय ने समस्त अतिथियो का स्वागत करते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies