2007 दंगों में सीएम योगी पर केस दर्ज कराने वाले परवेज परवाज के घर पहुंची पुलिस
82 की कार्यवाही के लिए पहुंची भारी पुलिस बल
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर परवेज परवाज के फरार पुत्र फैज की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दे रही है दबिश
परवेज परवाज को उम्रकैद हुई है सजा, दुष्कर्म का पाया गया दोषी
उ0नि0/ विवेचक अमित चौधरी, उ0नि0 शम्भू दयाल मिश्रा, का0 सुरेंद्र वर्मा शेरनी दस्ता 24 पर नियुक्त कर्मचारी गण म0का0 शितान्शु तिवारी व म0का0 प्रियंका भारती थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर के रवाना शुदा राफ्ता रपट तारीखी इमरोज़ा से बाद कार्यवाही 82 सीआरपीसी उपस्थित थाना आया विवरण इस प्रकार है - मैं उ0नि0 मय हमराही कर्मचारीगण के मा0 न्यायालय सीजेएम गोरखपुर से प्राप्त एनबीडब्ल्यू 82 सीआरपीसी मु0अ0स0 679/2019 धारा 365,452,392,392,347,506,120 बी भादवि थाना कैंट जनपद गोरखपुर से संबन्धित अभियुक्त फैज उर्फ फैजान खां पुत्र परवेज परवाज निवासी तुर्कमानपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी व माननीय न्यायालय द्वारा प्राप्त 82 सीआरपीसी कार्यवाही हेतु थाना राजघाट पहुंचा तथा हस्व आदेश थानाध्यक्ष राजघाट महोदय के उ0नि0 संजय कुमार यादव चौकी प्रभारी पाण्डेयहाता, उ0नि0 राजेंद्र सिंह, हांक 6 के कर्मचारी गण का0 सुनील कुमार यादव व का0 सनद जयसूर्या के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दिया गया परन्तु अभियुक्त दस्तयाब नहीं हुआ। तत्पश्चात मौके पर डुगडुगी वाले मो0 हुसैन पुत्र मकबूल अली निवासी खुटहा बाजार थाना पनियारा जनपद गोरखपुर हालपता c/o असलम निवासी सर्राफा बिल्डिंग के पीछे बेतियाहाता थाना कैंट जनपद गोरखपुर को बुलाकर माननीय न्यायालय के आदेश 82 सीआरपीसी के अनुपालन में डुग्गी मुनादी/ उद्घोषणा करते हुए मोहल्ले के संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में डुग्गी मुनादी करते हुए वीडियो ग्राफी वह फोटोग्राफी की गयी व 82 सीआरपीसी को अभियुक्त के घर पर चस्पा किया गया।