हत्या का प्रयास करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गोला धीरेन्द्र कुमार राय के के नेतृत्व में उ0नि0 अविनाश कुमार सिंह व का0 शिवकुमार द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 437/2023 धारा 307,504 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त मुन्ना पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम डेहरीभार धौसहर थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि अभियुक्त उपरोक्त और मुकदमा वादी भाई है, जो बंजर जमीन पर ग्राम डेहरीभार धौसहर में आबाद है, जमीन बटवारे व आपसी वाद-विवाद, गाली गलौज को लेकर अभियुक्त द्वारा वादी मुकदमे के गले पर धारदार चाकू द्वारा जान से मारने की नियत से वार किया गया था, जिससे वादी मुकदमा को गहरी चोटें आयी थी । वादी द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 437/2023 धारा 307,504 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 अविनाश कुमार सिंह थाना गोला जनपद गोरखपुर
2.का0 शिवकुमार थाना गोला जनपद गोरखपुर
