युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा पुलिस ने किया चालान
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
शनिवार को श्यामदेऊरवां थाना क्षेत्र के परतावल चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक ने सड़क पर लेटकर हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया। पूछताछ के लिए जब उसे पुलिस ने रोका तो वह प्रदर्शन पर उतारू हो गया। देखते ही देखते वहां से महराजगंज गोरखपुर जाने वाले वाहनों से जाम की स्थिति पैदा होने लगी। युवक पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने लगा। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और उसका शांती भंग में चालान कर दिया। बताया जा रहा है उसके साथ एक युवक और था। दोनों युवक कुशीनगर के बताए जा रहे हैं। इस संबंध में चौकी प्रभारी अनघ कुमार सिंह ने बताया कि लड़के थे पूछताछ के लिए रोका गया था। जब बत्तमीजी पर उतारू हो गए तो उनकी गाड़ी को सीज कर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।
