राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री को दी बधाई
सभी विभागों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियमित भर्ती और प्रमोशन कि प्रक्रिया पूरे करने के आदेश जारी करने के लिए मुख्यमंत्री जी को बधाई– रूपेश
बुल्डोजर बाबा कर्मचारियों के मसीहा करेंगे पुरानी पेंशन बहाल– मदनमुरारी शुक्ल
कर्मचारियों को आस शीघ्र पूरी होंगी सहमति बनी लम्बित मांगें–राजेश सिंह
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर 29 सितम्बर कल शायं काल राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय और संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अपर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी विभागों में शीघ्र नियमित भर्ती का और 30 सितंबर तक प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी करने का शाशनादेश जारी करने के लिए हम सभी उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ का हृदय से अभिनंदन करते हैं और हम सब चाहते हैं की यह नियमित भर्ती की प्रक्रिया 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की आचार संहिता जारी होने से पहले पूरी कर ली जाए। यदि ऐसा होता है तो इसका लाभ सरकार और कर्मचारी दोनों को मिलेगा।
संचालन कर रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अपर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि
बुल्डोजर बाबा के नाम से विश्व में प्रसिद्धी प्राप्त किए माननीय योगी जी कर्मचारियों के मसीहा है यह हमेशा लीक से हटकर फैसला लेने के लिए जाने जाते हैं कर्मचारियों को भरोसा है कि यही पुरानी पेंशन व्यवस्था भी बहाल करेंगे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के इस आदेश से राज्यकर्मियों में उम्मीद जगी है, हमे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि मा० मुख्यमंत्री जी सभी सहमति बनी लम्बित मांगो को भी शीघ्र पूरा कर करेंगे और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कर कर्मचारियों के जीवन में रामराज्य के सपने को साकार करेंगे।
कार्यक्रम को श्याम नारायण शुक्ल अशोक पांडेय कनिष्क गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री विनोद कुमार राय ने प्रधानमंत्री भारत सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग किया ।
इस अवसर पर विनोद कुमार राय, रूपेश कुमार श्रीवास्तव, वरूण वर्मा बैरागी,गोविंद जी, राजेश सिंह, अशोक पांडेय, श्याम नारायण शुक्ल, मदन मुरारी शुक्ल,कनिष्क गुप्ता, अनिल कुमार द्विवेदी, इजहार अली, शब्बीर अली, विजय शर्मा, जामवंत पटेल, फुलाई पासवान, ओंकार नाथ राय, प्रभुदयाल सिन्हा, अनूप कुमार, देवेश सिंह, दीपक चौधरी, अजय तिवारी, अभय त्रिपाठी, सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहें।