नवागत उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने ग्रहण किया पद भार!
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
रूदौली/अयोध्या उपजिलाधिकारी रुदौली के पद पर अंशुमान सिंह के स्थानांतरण के बाद नवागत उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने आज पद भार ग्रहण कर लिया है।नवागत एसडीएम अंशिका दीक्षित ने कहा कि शासन की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना, पीड़ितों को न्याय दिलाना,बार और बेंच के मध्य सामंजस बनाना प्राथमिकता होगी।उन्होंने कहा कि पीडितों को बार बार तहसील के चक्कर न काटने पड़े।समस्याओं का निस्तारण धरातल पर गुडवत्ता से होना चाहिए।उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वादों के निस्तारण में सहयोग की अपील की।इस दौरान उन्होंने अपने अधीनस्थों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
