हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई)21 सितंबर 2023
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान की अध्यक्षता में
जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति तथा पंचायती विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सामुदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालय को लेकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खंडवार जानकारी प्राप्त की गई तथा एडीओ पंचायत जुनावई का व्यक्तिगत शौचालय में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण न होने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सीएम डैशबोर्ड एवं जियो टैगिंग को लेकर भी चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया। आर आर सी सेंटर को लेकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खंडवार जानकारी प्राप्त की कि कितने स्थान पर आर आर सी केंद्र संचालित हैं। विकासखंड रजपुरा में आरसी सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण न मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी एडीओ पंचायत पंकज कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए।
ओडीएफ मॉडल मार्क ग्राम पंचायत के विषय में जानकारी प्राप्त की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने ओडीएफ से संबंधित कम भुगतान को लेकर विकासखंड बहजोई के ग्राम विकास अधिकारी रमेश को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए।।
इसके उपरांत कूड़ा कलेक्शन, वर्मी कंपोस्ट, रेट्रो फिटिंग को लेकर भी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अंत्येष्टि स्थल को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित को कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत में पुस्तकालय को लेकर भी जानकारी प्राप्त की गई एवं शीघ्र ही पुस्तकालयों का निर्माण करने के निर्देश दिए।
दिव्यांग शौचालय को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांग शौचालय निर्माण को प्राथमिकता पर रखा जाए। रजपुर विकासखंड में पोषण किट के भुगतान को लेकर एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर भुगतान कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी रजपुरा शिव प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी संभल प्रेमपाल सिंह, खंड विकास अधिकारी पवांसा रिजवान हुसैन सहित अन्य समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त एडीओ पंचायत तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।