रामगढ़ताल थाना पर ईद मिलादुन्नबी को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
त्यौहारो पर एक दुसरे की भावना का ख्याल रखना ही प्राथमिकता होनी चाहिए- थानाध्यक्ष रामगढ़ताल
त्योहार को परम्परागत तरीके से मनाए नई परम्परा शुरू न करे- कमलेश यादव
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। आगामी त्योहार ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना रामगढ़ताल थानाध्यक्ष संजय सिंह अगुवाई मे संभ्रांतव्यक्ति,आयोजनकर्ता,पीस कमेटि की बैठक रखी गई । इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रामगढ़ताल संजय सिंह द्वारा की गई । आजाद नगर चोकी इंचार्ज कमलेश यादव ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी जूलुस और गणेश मूर्ति विसर्जन एक ही दिन होने से सभी तरह की सावधानी बरतें और एक दूसरे की भावना को रखें कहां गया है। भीड़भाड़ वाले जगहों पर महिलाओं बच्चों का ध्यान, वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखें।नियम परंपरा को ध्यानपूर्वक रखते हुए त्योहार कार्य करने कहां गया है।किसी भी किस्म की गड़बड़ी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे। इस बैठक मे एएसआई कमलेश प्रताप सिंह जियाउल्ला सिद्दीकी सीताराम भारती इस्राइल दिलबहार मिन्हाज सिद्दीकी शहादत एडवोकेट समीर यूनुस ईमरान हेड कांस्टेबल सर्वजीत आदि सहित बड़ी संख्या मे लोग इस बैठक मे मौजूद रहे।