हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई ) 25 सितम्बर 2023 आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु पंजीकरण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर नीतू रानी द्वारा अपर जिलाधिकारी के समक्ष जन्म मृत्यु पंजीकरण के आंकड़ों को रखा। अपर जिलाधिकारी ने जन्म मृत्यु पंजीकरण को बढाने को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग से जन्म एवं मृत्यु से संबंधित आंकड़ों को लेना सुनिश्चित करें ताकि पंजीकरण हो सके। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक प्रत्येक दसवें दिन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशाओं से समन्वय बनाते हुए जन्म के आंकड़ों को लेना सुनिश्चित करें।। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक जन्म रजिस्टर बनवाना सुनिश्चित करें। अधिकतम दस दिन के अंदर बच्चों का जन्म पंजीकरण करवाए। जन्म पंजीकरण समय से हो तथा मृत्यु का पंजीकरण भी समय से कराया जाए।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा एवं नीतू रानी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुलदीप आदिम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्याल जनपद सम्भल।