हत्या का प्रयास करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ताल के नेतृत्व में, थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 547/2023 धारा 341,352,307 भा0द0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. विजय पुत्र राजेन्द्र साहनी निवासी महेवा बडका टोला थाना रामगढ ताल जनपद गोरखपुर व 2. सड्डन पुत्र राम किशुन साहनी निवासीगण महेवा बडका टोला थाना रामगढ ताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि पूछताछ के क्रम में अभियुक्त विजय पुत्र राजेन्द्र साहनी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.09.023 को रात करीब 10.30 बजे मै अपनी आटो संख्या UP 53 HT 8070 से अपने घर जा रहा था तभी मेरे सामने से आलोक अपने पल्सर बाईक से ओवरटेक किया, इस पर मुझे गुस्सा आ गया, मैने आलोक का पीछा किया तथा टी0पी0 नगर चौराहे के पास पकड़कर मारने लगा । इसी दौरान मैने अपने दोस्त सड्डन उर्फ सुड्डु को भी बुला लिया । सड्डन चाकू लेकर आया था, जिससे हमने आलोक उपरोक्त पर हमला कर दिया गया था ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अमित कुमार चौधरी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
3. कां0 अनुराग सिह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
4. कां0 रोहित रजक थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
5. कां0 सुरेनद्र वर्मा थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर