गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त की लगभग 01 करोड़ की संपत्ति जब्त की गयी
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराध से अर्जित सम्पत्ति अधिग्रहण के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्वेक्षण में जिलाधिकारी गोरखपुर द्वारा पारित आदेश के क्रम में तहसीलदार सदर मय राजस्व टीम तथा थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट महेन्द्र कुमार मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त राजेश उर्फ पप्पू शुक्ला निवासी रघुनाथपुर थाना हरपुर बुदहट जपनद गोरखपुर द्वारा अपराध से अर्जित करीब 1 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी । दिनांक 10.07.2022 को अभियुक्त राजेश उर्फ पप्पू शुक्ला निवासी रघुनाथपुर थाना हरपुर बुदहट जपनद गोरखपुर व सह अभियुक्तो द्वारा ग्राम रघुनाथपुर के प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार गुप्ता से पैसों की मांग करने तथा न देने पर अभियुक्त राजेश उर्फ पप्पू शुक्ला उपरोक्त द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मारने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 112/22 धारा 387/307/120बी भादवि पंजीकृत हुआ । इसी क्रम मे अभियुक्तगणों द्वारा गिरोह बनाकर अपराध से अवैध सम्पत्ति अर्जित करने की बात प्रकाश मे आने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 188/22 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया । विवेचानात्मक कार्यवाही के क्रम में विवेचक द्वारा अभियुक्त राजेश शुक्ला उर्फ पप्पू शुक्ला व राहुल शुक्ला पुत्र राजेश उर्फ पप्पू शुक्ला की अवैध तरीके से अर्जित सम्पत्तियों का आंकलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी गोरखपुर को प्रेषित की गयी थी जिसके क्रम मे आज दिनांक 14.10.2023 को मा0 न्यायालय जिलाधिकारी महोदय गोरखपुर द्वारा वाद संख्या 317/2023 धारा 14(1) अधिनियम गिरोहबन्द एंव असामाजिक क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम,1986 सरकार बनाम राजेश उर्फ पप्पू शुक्ला आदि के पारित आदेश दिनांक 23.02.2023 के अनुपालन के क्रम में तहसीलदार सदर, राजस्व निरीक्षक बरगदवा मय राजस्व टीम व क्षेत्राधिकारी खजनी के उपस्थिति मे मुझ थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार मिश्र थाना हरपुर बुदहट मय टीम द्वारा अभियुक्त राजेश उर्फ पप्पू शुक्ला पुत्र स्व0 रामचन्दर शुक्ला निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर की जमीन/मकान आराजी न0 5 में रकबा 0.133 हेक्टेयर भूमि ग्राम नथमलपुर थाना गोरखनाथ जो कि जरिए बैनामा अभियुक्त राजेश उर्फ पप्पू शुक्ला के नाम अर्जित सम्पति है । उक्त सम्पत्ति को जब्त करने की कार्यवाही की गयी है ।
पुलिस टीम का विवरण-
1. अंजनी कुमार पाण्डेय क्षेत्राधिकारी खजनी जनपद गोरखपुर
2. थानाध्यंक्ष महेन्द्र कुमार मिश्र थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर मय पुलिस टीम
राजस्व टीम के सदस्यगण-
1. विकास सिंह तहसीलदार सदर जनपद गोरखपुर
2. लालजी पाठक राजस्व निरीक्षक बरगदवा जनपद गोरखपुर
3. लेखपाल ऋषिकेष सिंह जनपद गोरखपुर
4. लेखपाल रामनगीना पटेल जनपद गोरखपुर
5. लेखपाल आफताब अहमद जनपद गोरखपुर
6. लेखपाल योगेन्द्र यादव जनपद गोरखपुर
7. लेखपाल नितिन श्रीवास्तव जनपद गोरखपुर