वार्ड 11 बड़गो मे बन्दरों का आतंक कायम, एक और गम्भीर रूप से किया घायल
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर के वार्ड नंबर 11 बड़गो नगर निगम में बंदरों का आतंक कायम है जिसमें बड़गो निवासी राजेश राजन धर दुबे को बंदर ने कल रात में गंभीर रूप से घायल किया जिसमें सदर हास्पिटल मे उपचार मे 12 टांका लगा और 3 सुई लगी ।अभी तक नगर निगम,जिम्मेदार प्रशासनिक लोगों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई जो कभी भी एक बड़े हादसे हो सकते हैं