लूट व चोरी का अपराध कारित करने वाले गैंग के 03 अभियुक्तो के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष शाहपुर शशिभूषण राय द्वारा गैंग लीडर मैनुद्दीन अंसारी पुत्र नसरूद्दीन अंसारी निवासी आवास विकास कालोनी थाना शाहपुर गोरखपुर व गैंग के अन्य 02 सदस्य( सहअभियुक्त) 1.इमरान अंसारी पुत्र स्व0जमालुद्दीन निवासी आवास विकास कालोनी थाना शाहपुर गोरखपुर 2.मो0 जैद पुत्र सैफुद्दीन निवासी घोषीपुरवा थाना शाहपुर गोरखपुर, जिनका एक विधि विरुद्ध गैंग है, के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । उक्त गैंग का लीडर इमरान अंसारी स्वयं व अपने गिरोह के अन्य 02 सदस्य के साथ आर्थिक, भौतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर गैंग बनाकर लूट व चोरी जैसे अपराध करते रहते है । गैंग के सरगना एवं अन्य सदस्य का सामान्यतः जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है, जिसके कारण इनको स्वतंत्र विचरण करने से रोकने एवं लूट व चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट प्राप्त कर गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए गैंग लीडर व गिरोह के 02 अन्य सदस्य के विरूद्ध थाना स्थानीय पर गैंगस्टर एकट के तहत मु0अ0सं0 812/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0-1986 पंजीकृत किया गया ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 812/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-
1. मैनुद्दीन अंसारी पुत्र नसरूद्दीन निवासी आवास विकास कालोनी थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर (गैंग लीडर)
1. मु0अ0सं0 372/22 धारा 386,506,511 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर
2. मु0अ0सं0 373/22 धारा 392,411 भादवि थाना शाहपुर ,गोरखपुर
3. मु0अ0सं0 360/17 धारा 379/411 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर
4. मु0अ0सं0 689/18 धारा 41,411,414 भादवि0थाना शाहपुर ,गोरखपुर
5. मु0अ0सं0 134/18 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना शाहपुर गोरखपुर ।
6. मु0अ0सं0 348/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर गोरखपुर ।
7. मु0अ0सं0 136/18 धारा 147,149,323,336,307,506 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना शाहपुर गोरखपुर ।
8. मु0अ0सं0 628/18 धारा 147,149,332,353,323,504,506 भादवि0 थाना शाहपुर गोरखपुर ।
9. मु0अ0स0 281/19 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना शाहपुर गोरखपुर ।
10. मु0अ0स0 252/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्टथाना शाहपुर गोरखपुर ।
11. मु0अ0स0 249/20 धारा 147,504,506 भादवि0 शाहपुर गोरखपुर ।
12. मु0अ0स0 045/2021 धारा 324, 506 भादवि शाहपुर गोरखपुर ।
13. मु0अ0स0 215/2022 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट शाहपुर गोरखपुर ।
14. मु0अ0स0 376/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट शाहपुर गोरखपुर ।
15. मु0अ0स0 0084/21 धारा 307/401 भादवि0 गुलरिहा गोरखपुर ।
16. मु0अ0स0 86/21 धारा 25 आर्मस एक्ट गुलरिहा गोरखपुर ।
17. मु0अ0स0 529/18 धारा 307/504 भादवि0 चिलुआताल गोरखपुर ।
18. मु0अ0स0 530/23 धारा 25 आर्म्स चिलुआताल गोरखपुर ।
2. इमरान अंसारी पुत्र स्व0जमालुद्दीन निवासी आवास विकास कालोनी थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर(सहअभियुक्त)
1. मु0अ0सं0 372/22 धारा – 386,506,511 भादवि थाना शाहपुर, गोरखपुर ।
2. मु0अ0सं0 373/22 धारा 392,411 भादवि थाना शाहपुर, गोरखपुर ।
3. मु0अ0सं0 249/20 धारा 147,504,506 भादवि0 थाना शाहपुर गोरखपुर ।
3. अभियुक्त मो0 जैद पुत्र सैफुद्दीन निवासी घोषीपुरवा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर(सहअभियुक्त)
मु0अ0सं0 373/2022 धारा 392 / 411 भादवि0 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर