Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

प्रमुख सचिव स्टेट ट्रांसफारमेशन कमीशन-1, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या (2006/23) 27 एनए (17)

 हम भारती न्यूज़

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह

संभल से खास खबर




प्रमुख सचिव स्टेट ट्रांसफारमेशन कमीशन-1, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या (2006/23) 27 एनए (17)


/35-एसटीसी-1/2022-17/10165 दिनांक 22.09.2023 एवं जिलाधिकारी महोदय, सम्भल के कार्यालय ज्ञाप संख्या 738/आकांक्षात्मक वि0ख0/2023-24 दिनांक 29 सितम्बर 2023 के द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्डों के इंडीकेटर में उन्नयन में किये जा रहे प्रयासों में एक सुनिश्चित दिशा देने के उदेश्य से नीति आयोग द्वारा दिनांक 03.10.2023 से दिनांक 09.10.2023 तक आकांक्षात्मक विकास खण्ड असमोली में एक सप्ताह कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देश निर्गत किये गये, उक्त के अनुपालन में बाल विकास विभाग की निम्न पोषण थीम का आयोजन किया गया -

1. समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों का वजन एवं लम्बाई का मापन।

2. समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत गर्भवती/धात्री महिलाओं का वजन एवं लम्बाई का मापन।

3. समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्राशन एवं गोदभराई।

4. समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चौपाल पे बात- ‘‘संतुलित आहार’’।

5. समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेरा पोष्टिक बगीचा/किचन गार्डन।

उक्त के अनुपालन में श्रीमती रचना देवी यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आज दिनांक 04.10.2023 को प्राथमिक विद्यालय, असमोली ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम में समस्त लाभार्थियों को उपरोक्त थीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं संतुलित आहार, पोष्टिक बगीचा/किचन गार्डन के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई, इसके अतिरिक्त 08 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके 08 बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम कराया गया।

उक्त अवसर पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती संतोष देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री महावीर सिंह, परियोजना निदेशक श्री ज्ञान सिंह, सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, खण्ड विकास अधिकारी श्री प्रमोद कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी, श्रीमती रचना देवी यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुल्तान अहमद, सहायक विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, मुख्यमंत्री शोधार्थी सुश्री जरका अफरोज, मुख्य सेविका श्रीमती माया देवी, ग्राम पंचायत सचिव, श्री अमन कुमार (ब्लाक कोर्डिनेटर), श्री श्याम सिंह (ब्लाक कोर्डिनेटर), श्री आशुतोष भारद्वाज (ब्लाक कोर्डिनेटर) एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकायें, आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies