14 अक्टूबर को रेल भवन दिल्ली में होने वाली रणनीतिक बैठक में भाग लेने रवाना हुए कर्मचारी नेता
पुरानी पेंशन बहाल न करके कर्मचारीयो शिक्षको और अर्धसैनिक बलों की आह से ले रही है सरकार– रूपेश
कल की बैठक में महाहड़ताल या भारत बंद की हो सकती है घोषणा– विनोद राय
कर्मचारियों के समर्थन के बिना आसान नहीं होगी 2024 की राह– मदनमुरारी
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर 13 अक्टूबर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच ( NJCA) के बैनर तले कल रेल भवन दिल्ली में होने वाली रणनीतिक बैठक में भाग लेने गोरखपुर से पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव व अपर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल आज दिल्ली के लिए रवाना हुए।
रवाना होने से पहले कर्मचारी नेताओं ने पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन में एक बैठक किया जिसकी अध्यक्षता पूर्वोत्तर रेलवे के महामंत्री विनोद राय और संचालन परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने किया बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली न करके यह सरकार अपनी हठधर्मिता दिखा रही है, यह सरकार देश के करोड़ कर्मचारी शिक्षकों अर्धसैनिक बलों और उनके परिवार जनों की आह ले रही हैं, यदि समय रहते पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो 2024 के इलेक्शन में कर्मचारियों की यह आह सरकार के लिए भारी पड़ सकती है।
पूर्वोत्तर रेलवे के महामंत्री विनोद राय ने कहा कि कल दिल्ली के रेल भवन में होने वाली रणनीतिक बैठक से आगामी दिनों में महा हड़ताल या भारत बंद का निर्णय निकाल कर आ सकता है, हम सभी कर्मचारी भाइयों से निवेदन करते हैं कि वह आगामी महासमर के लिए कमर कस कर तैयार रहे ।
राज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अपर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के बिना सरकार की 2024 की राह आसान नहीं होगी, उन्होंने कहा कि यह सरकार राम राज्य का सपना दिखाकर सत्ता में आई थी इसलिए पुरानी पेंशन बहाल कर राम राज्य का सपना साकार करें।
इस अवसर पर विनोद कुमार राय, रूपेश कुमार श्रीवास्तव, वरूण वर्मा बैरागी, गोविंद जी, राजेश सिंह, अशोक पांडेय, श्याम नारायण शुक्ल, मदन मुरारी शुक्ल, कनिष्क गुप्ता, अनिल कुमार द्विवेदी, बंटी श्रीवास्तव, इजहार अली, विजय शर्मा, जामवंत पटेल, फुलाई पासवान, ओंकार नाथ राय, प्रभुदयाल सिन्हा, अनूप कुमार, देवेश सिंह, दीपक चौधरी, अजय तिवारी, अभय त्रिपाठी, सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।